
मंगलमय मकर सक्रांति ,लोहरी , और पोंगल...............आप सभी के लिय बहुत सी खुशियों की सोगात लेकर आए ये प्यारे वह अनोखे त्यौहार इसी मंगलकामना के साथ आपको बहुत सारी बधाई ।
मकर सक्रांति के दिन सूर्य देवता दक्षिणायन से उतरायण में प्रवेश करते हें । इस दिन दान पुण्य का बहुत महत्व हें । इस दिन गुड वह तिल के दान का ज्यादा महत्व हें । वह भी गरीबो , और अनाथ को।
इस दिन सभी बहुत दान करते हें लकिन में आपको बताना चाहूंगी की एक दिन दान पुण्य से हमारे सारे पाप धुल जायंगे तो वो ग़लत सोच हें।
मै आपसे यही कहना चाहूंगी की इस दिन दान पुण्य जरुर करे लेकिन सबसे बड़ा दान वो हें की हम बिना फल की इच्छा से दान दे।
इस दिन तो हमें बहुत सा पुण्य मिलेगा यही सोच कर हम दान देते हें ।
लेकिन जब एक बच्चा भूखा हो , वह सर्दी से कांप रहा हो। उसे हमारी उस वक्त ज्यादा जरुरत होती हें ।
लेकिन हम इंसान ase हे , की यह सब देखकर भी अनदेखा कर देते हें ।
क्यों की सादे दिन दान पुण्य का कोई महत्व हमें नजर नही आता हें।
इसलिए मै कहना चाहूंगी की उस वक्त जब उन्हें हमारी बेहद जरूरत होती हें हमें उस वक्त बिना फल की isccha से दान देना चाहिए ।
एक दिन नही बल्कि, हर दिन उन गरीब , अनाथ बच्चो के नाम
यही सोच मेरी , आपकी , हम सबकी हो ,...................... बस फ़िर क्या सब तरफ खुशियों की
लहरे होगी ..............और खुशाली मेरे , आपके , हम सब के पास होगी।
जो मुस्कान आज मेरे, आपके , हम सब के चहरे पर हे ।
vahi उन चेहरों पर bhi मुस्कान होगी ..............एक मीठी सी .................
पूर्णिमा जी आपने बहुत ही गंभीर विषय को छूती बातें लिखी है और फोटो तो दिल को रुलानेवाला है. आपको भी बधाई
ReplyDeleteaap ki samvedna pasand aayi,sayed hum insaan dusro ka dard nahi samjh paate hai,waise aap mere blog ki follower baniye,aap ka swagat hai.
ReplyDeletehttp://meridrishtise.blogspot.com
नववर्ष, मकर संक्रांति और लोहड़ी की शुभकामनायें.
ReplyDeleteनया साल आपको शुभ हो, मंगलमय हो.
happy makar sankarnti
ReplyDeleteachcha likha hai blog me aapne
bas likha jaari rakhiye
पूर्णिमा जी, आपको भी लोहडी/मकर सक्रान्ती/पोंगल की बहुत बहुत बधाई.......
ReplyDeleteखूब लिखें, अच्छा लिखें
bahut hi sahi kaha aapne..bilkul sahi..main aapke ek ek baat se sehmat hun.......
ReplyDeleteआपको लोहडी और मकर संक्रान्ति की शुभकामनाएँ....
ReplyDeleteAapko bhi badhai...acchha laga aapka lekh padhkar
ReplyDeleteपूर्णिमा जी अच्छे विचार हैं आपके, बढ़िया।
ReplyDeleteपूर्णिमा जी बहुत अच्छे विचार हैं आपके,बधाई।
ReplyDeleteआपको bhi लोहडी और मकर संक्रान्ति की शुभकामनाएँ....
ReplyDeletevaise ek vichaar yeh bhi hai ki jo dudh hum murtiyoN ko pila dete haiN usse bhi kai bachchoN ka bhalaa ho sakta hai.. nahiN kya !?
लगता है की आपने दिल से लिखा है । फोटो देखकर दिल दुखी हो गया । ऐसी हालत भी है बहुत से क्षेत्रों में ।
ReplyDeleteसुशील दीक्षित
सुंदर अभिव्यक्ति
ReplyDeleteplease visit my blog
paraavaani.blogspot.com
ultimate suparb...aapki lekhan kala mein ek jadu hai....mein to kaayal ho gaya
ReplyDeleteAnil Kant
http://www.anilkant.blogspot.com/