


surya की पहली किरण सा मुस्कुरा कर उठना,
और माँ के दिल को छु जाना ,
अपनी नटखट अदाओ से सबको लुभाना ,
लेकिन किसी के पास न जाना ,
अम्मा अम्मा कहकर बुलाना
और परदे के पीछे छिप जाना,
छिपकर ता ..... करना ,
चुपके से पीछे आना और ............
काट जाना,
माँ के डांटने पर,
माँ के चिपकर मुस्कुराना
और अपनी भोली अदाओ से माँ को रिजाना,
नन्हे - नन्हे कदमो से माँ के आगे पीछे गुमना,
और ताली बजाकर राधे - राधे करना ...........
ऐसी हे मेरी नन्ही बिटिया ..........
so cute..........
ReplyDeletekitni pyari lag rahi hai gudiya rani.....
ReplyDeleteइस मुस्कान पर तो मन के अनगिनत फूल न्योछावर हैं!
ReplyDelete